How to Sync Notifications between Android devices
दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं , कि आप दूसरे के मोबाइल का NOTIFICITION जैसे कि WHATSAPP MESSEGE OR INSTAGRAM का मैसेज ETC. अपने फोन पर किस तरह से देख सकते हैं ।
FEATURES
कई बार हमें इसका बहुत जरूरत पड़ता है, जैसे की हमारे पास अगर दो फोन है। तो हम उस फोन को बिना हाथ लगाए ।
- उस फोन के सारे मैसेज अपने इस फोन पर देख सकते हैं।
- लोकेशन भी ट्रैक कर सकते हैं ।
- फोन अगर आपका गुम हो जाता है तो उसे फोन पर साउंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं ।
- उसे फोन पर ब्लूटूथ को कंट्रोल कर सकते हैं ।
- WIFI को भी कंट्रोल कर सकते हैं ।
- बिना छुए उसे फोन का WALLPAPER भी चेंज कर सकते हैं ।
- और सेंड टेक्स्ट टू स्पीक जैसी फीचर्स को भी उसे कर सकते हैं ।
INSTALLATION PROCESS
इसको सेटिंग करना बहुत ही ज्यादा आसान है ,आप इसे बस 2 मिनट में कर सकते हो ।
सबसे पहले आपको PLAY STORE से SYNC NOTIFITION नाम के एप्स को डाउनलोड कर लेना है ।
APPLICATION को ओपन करने के बाद QR CODE का ऑप्शन दिखेगा।
FIRST फोन पर QR CODE पर क्लिक करके अपने दूसरे फोन सेQR CODE को स्कैन कर लेना है ।
(आप चाहो तो इस QR CODE को WHATSAPP पर सेंड करके भी स्कैन कर सकते हो)

إرسال تعليق