Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe - इस सवाल के दो मतलब बनते हैं, एक ये की किसी दुसरे व्यक्ति ने कोई Message आपको भेजा और उसे [Delete for everyone] कर दिया जिससे आपकी Mobile स्क्रीन पर उस Message की जगह [This message was deteted] लिखा हुआ आता है. दूसरा यह कि आपको किसी ने जो कुछ भी Message किया था उसे आपने खुद बेकार Message समझ कर [Delete for me] वाले आप्शन से गलती से Delete कर दिया.


खैर दोनों परिस्थितियों में आपको वह Message देखने की इच्छा होती है और हम आपको इन दोनों सवालों के हल इसी लेख में बताने वाले हैं. Whatsapp के 2017 के अपडेट में यह Feature आया था जिससे आप किसी भी भेजे गए Message को 7 मिनट के अन्दर Delete कर सकते हैं और सामने वाले को बोल सकते हैं की मैंने तो कुछ भेजा ही नहीं या फिर Typing Mistake हो गया था. 

लेकिन इस लेख को पढने के बाद आप दुसरे के द्वारा Delete किये हुए Message को आसानी से पढ़ सकते हैं और अपने द्वारा Delete किये हुए Message को Recover भी कर सकते हैं. इसके लिए कुछ छोटे छोटे और आसान से ट्रिक्स हैं जिनको कर लेने के बाद आपको इस प्रकार की परेशानी दुबारा नहीं होगी. चलिए जानते हैं Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe.

Whatsapp के Delete Message कैसे देखे

यह Trick उन लोगों के लिए है जिसे किसी दुसरे ने Message भेजा था और भेजने वाले ने ही Delete for everyone कर दिया. उसने क्या भेजा था यह पता करने के लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल के Play Store में जाना है और वहाँ से एक App Notisave को इंस्टाल कर लेना है. यह ऐप डिलीट हुए मेसेज को अपने-आप सेव कर लेता है.

आप इस App के नाम पर टच कर के भी उसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद इन स्टेप्स को फॉलो करना है-

  • Notisave App को ओपन करने के बाद एरो (>) पर क्लिक करते जाना है.
Whatsapp Ke Delete Message Kaise Dekhe
  • इसके बाद वह app मोबाइल के Notification का एक्सेस मांगेगा उसे Allow कर देना है.
  • जैसे ही आप Allow पर क्लिक करेंगे वैसे ही मोबाइल की Settings में पहुच जायेंगे.
  • यहाँ पर Notisave को Enable/On कर देना है और Allow पर क्लिक करना है.
Whatsapp Ke Delete Message Kaise Dekhe
  • इसके बाद इसके बाद फिर से Storege[Photos,Media,Content] का परमिशन मांगेगा उसे भी Allow कर देना है.
Whatsapp Ke Delete Message Kaise Dekhe
  • इसके बाद कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आपके सामने होगा.
Whatsapp Ke Delete Message Kaise Dekhe
  • यहाँ Block Notifications पर जितने भी Apps हैं उन सभी को Enable करना है Whatsapp को छोड़ कर.
  • इसके बाद उस App को Auto Start करने का आप्शन आएगा वहाँ Notisave को Enable के देना है ताकि वह App बैकग्राउंड में भी आपके Delete किये जा रहे Message को सेव करता रहे.
turn on Auto Start

अब हमारी सारी Settings Complete हो गयी है और अब कोई भी इंसान जिसने आपके Message भेजा है और वह उसे Delete for everyone करेगा तो वो Message यहाँ अपने-आप सेव हो जायेगी.

ये भी पढ़ें

Whatsapp के Delete Message कैसे वापस लायें

इस Trick में आप वह Message वापस पा सकते हैं या Recover कर सकते हैं जिसे आपने खुद बेकार Message समझ कर [Delete for me] वाले आप्शन से गलती से Delete कर दिया था. उन Messages को आप आसानी से Recover कर सकते हैं और इसमें आपको कोई भी App डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. 

एक बात और यह Trick सिर्फ Android में काम करेगी iOS में नहीं.

  • सबसे पहले अपने Mobile के File Manager को ओपन करें.
  • इसके बाद Whatsapp फोल्डर में जा कर Database में क्लिक करें.
  • इस Folder में Whatsapp की Backup फाइलें स्टोर्ड रहती है
  • वहाँ आपको msgstore.db.crypt12 नाम की एक फाइल मिलेगी.
  • उसको Rename कर के msgstore_backup.db.crypt12 लिख दें.
  • ऐसा इसलिए किया गया ताकि यह नए File के साथ Replace न हो पाए.
  • अब उस फोल्डर में जो Backup फाइल है उसका नाम msgstore.db.crypt12 रख दें.
  • अब Google Drive में जाएँ और Whatsapp के Backup को Delete कर दें.
  • इसके बाद Whatsapp को Uninstall करें और फिर से install करें.
  • इस बार Verify करने के बाद लोकल स्टोरेज से Backup लेने का आप्शन आएगा.
  • Backup फाइल को सेलेक्ट करने के आप्शन में msgstore.db.crypt12 को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद Restore पर क्लिक करें.

इतना करने के बाद आपके सारे Message Recover हो जायेंगे और जो Message आपने Delete किये थे वो भी वापस आ जायेंगे.


हमने आपको दो Trick बतायी और दोनों ट्रिक्स 100% टेस्टेड और Working हैं. आपको हमारा यह लेख Whatsapp Delete Message Kaise Dekhe कैसा लगा हमें Comment कर के जरुर बताएं. साथ ही अगर लेख अच्छा लगा होगा तो Facebook और Whatsapp में दोस्तों के साथ जरुर Share करें.

Post a Comment

Previous Post Next Post