Jio Payments bank launch Zero Balance account  |  Free RuPay Platinum Debit card.

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है JIO अपने ग्राहकों के लिए हमेशा  कुछ न कुछ लेकर आता है ।
तो इस बार मैं आपको बता दूं JIO लेकर आया है  BALANCE ACCOUNT और जिसका नामJIO PAYMNET BANK  है ।

हाल ही में अपने सुना होगा कि PAYTM PAYMENT BANK  बंद हो चुका है ,PAYTM PAYMNT BANK बंद होने के बाद JIO अपने PAYMENT BANK पर तेजी से कम कर रहा है और अपने  ग्राहकों के लिए PAYMENT BANK में अच्छी-अच्छी  सुविधा लेकर आया है ।

जिसमें आप 0 BALANCE ACCOUNT खोल सकते हैं ,एक VIRTUAL ATM ACARD भी आपके साथ में दिया जाएगा ,APPS  पर MOBILE BANKING की भी सुविधा रहेगी जिससे आप निशुल्क किसी को भी PAYMENT कर सकते हैं,

और सबसे महत्वपूर्ण बात आप इसको PHONEPE, GPAY या कोई भी BHIM UPI APPS  में इस JIO PAYMENT BANK को LINKED कर सकते हैं  ।

उसके बाद PHONEPE से आप किसी को भी लेनदेन कर सकते हैं , RECHARGE, BILL PAYMENT  सारा कुछ आप इसी  से  PAYMENT कर सकते हैं। 

तो चलिए मैं आपको STEP BY STEP PROCESS बताता हूं ,की आपको जिओ पेमेंट्स बैंक खाता  कैसे खोलना है  ।


तो सबसे पहले आपको MY JIO APP को ओपन करके BANK वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।




फिर LEST GET STARTED पर क्लिक कर दो ।



फिर अपना MOBILE NO को OTP  से VERIFY कर लो ।





यहां पर अपना 4 DIGIT  का PIN SET कर लेना है ।






PIN SET हो जाने के बाद आपको CREAT AN ACCOUNT पर क्लिक करना है ।







यहां पर आपको एक बार फिर से MOBILE NUMBER को OTP से VERIFY कर लेना है।





दूसरे पेज पर आपको अपना PAN CARD  नंबर और AADHAAR नंबर डालकर GENERATE OTP पर CLICK करना है ।





अब यहां पर आपका आधार कार्ड पर जो मोबाइल नंबर लिंक है उसे नंबर पर एक OTP आएगा , ओटीपी को यहां डालकर , VERIFY AND PROCESS पर CLICK करना है 




दूसरे पेज पर आपका आधार कार्ड में जो ADDRESS है वह यहां पर आपको SHOW हो जाएगा।
अगर आप इस आधार ADDRESS पर फिलहाल नहीं रह रहे हैं तो SAME AS MY AADHAR  पर UNTICK  करके NEW ADDRESS को FILL कर सकते हैं ।





इस पेज में आपको अपने FAMILY के सारी DETAILS को भर देनी है ।






फाइनली आपके यहां पर अपना एक NOMINEE अगर आप चाहते हैं, रखना तो उसका नाम यहां पर आपको दे देना है ।



यहां पर आपको खुद की सारी DETAILS  एक बार अच्छे से देख लेना है फिर SUBMIT कर लेना है ।



लास्ट में आपके यहां पर एक VIDEO KYC करना पड़ेगा जिसमें आपके पास PAN CARD और साथ में खुद  की SIGNATURE की भी आवश्यकता पड़ेगी ।

अतः  VIDEO KYC START करने के लिए START CALL WITH AN AGENT  पर CLICK करना है ।


  


फिर यह सारा PROCESS अच्छे से पूरा हो जाने के बाद आपका JIO PAYMENT BANK ACCOUNT  SUCESSFULLY  खोल दिया जाएगा  ।




तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको अच्छे से STEP BY STEP  समझा  समझ आ गया होगा कि  JIO PAYMENT BANK  का खाता कैसे खोलना है ।

अब आप इस 0 BALANCE JIO PAYMENT BANK  ACCOUNT  को कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हो ।

तो दोस्तों अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमारे BLOG पर बने रहे और हमारे INSTAGRAM और YOUTUBE  से जुड़े रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post