दोस्तों आज के जमाने में हम लोग कहीं पर भी सुरक्षित नहीं है । ऑनलाइन तो हमसे धोखाधड़ी लोग करते ही है। मगर क्या आपको पता है कि आप कहीं पर भी सिम लेने जाते हो तो दुकानदार आपका नाम का और भी सिम एक्टिवेट कर सकता है और आपको उसमें पता भी नहीं चलेगा ।
हाल ही में ऐसे बहुत सारे केसेस देखने को मिले हैं ।जिसमें दुकानदार ग्राहक का बायोमेट्रिक अंगूठा लगाकर फेक सिम कार्ड एक्टिवेट करके उसे बहुत सारे illegal काम करते हैं और उसमें लोगों को पता भी नहीं लगता है।
तो इससे बचने के लिए हमारे सरकार ने एक वेबसाइट लांच की है।
https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ इस वेबसाइट मदद से आप वर्तमान में आपका नाम के कितने सिम एक्टीवेटेड है वह 2 मिनट में चेक कर सकते हो ।
तो चलिए मैं आपको पूरा प्रोसेस बताता हूं ।
- सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर चले आना है।
- फिर यहां पर आपको अपना 10 संख्या का मोबाइल नंबर दे देना होगा ।
- नीचे आपको एक CAPTCHA फुल करना है और फिर वैलिडेट CAPTCHA पर क्लिक कर देना है ।
- उसके बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- उसे बॉक्स पर फुल कर कर लोगों कर देना है उसे फुल कर देना है बॉक्स पर ।
- फिर आपको यहां पर तुरंत शो हो जाएगा कि आपका नाम पर कितने सिम वर्तमान में चल रहे हैं ।
- और अगर आपको यहां पर कोई भी ऐसा नंबर दिखाता है जो आपका नहीं है मगर यहां पर शो कर रहा है ।
- तो आप यहां पर समझ सकते हो कि आपका नाम पर कोई और सिम एक्टीवेटेड है ,आप इसे यहां पर रिपोर्ट कर कर बंद भी करवा सकते हो ।
तो दोस्तों मैं इस पोस्ट के माध्यम से बताया कि आपका नाम पर अगर कोई फेक सिम चालू है तो आप उसे2 मिनट में चेक करके उसे रिपोर्ट करके बंद करवा सकते हो बंद करवा सकते हो ।

Post a Comment