हेलो दोस्तों, आप सभी का हमारे ब्लॉग मैं स्वागत है। आज मैं एक बहुत ही बेहतरीन WINDOWS SOFTWARE के बारे मे आपको बताने वाला हूँ। अगर आपने कभी WSA  के बारे में नहीं सुना तो आपको आज इसके बारे मे सब कुछ मालूम चल जायेगा।

WSA एक कंप्यूटर SOFTWARE  है, जिसकी मदद से बिना कोई भी  EMULATOR (Ex-BlueStacks,Nox Player,Ld player) INSTALL किए  Android App को आसानी से कंप्यूटर पर रन किया जा सकता है।

क्या आप EMULATOR के बारे में जानते हैं यदि नहीं जानते तो कोई बात नहीं मैं बताता हूँ EMULATOR एक Computer Software होता है जिसके सहारे एक DEVICE को दूसरे DEVICE की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। मतलब अगर आप का एक DEVICE नहीं चल रहा है तोह आप एक EMULATOR के सहारे उसे  दूसरे DEVICE पे RUN कर सकते है।



WSA क्या है?

और अगर हम WSA के बारे में बात करें तो , यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर  है जिसमें आपको किसी EMULATOR को भी INSTALLED नहीं करना पड़ेगा आप WSA SOFTWARE FILE को  डायरेक्ट 1 CLICK में  अपने COMPUTER पर INSTALL कर के GOOGLE  PLAY STORE को रन कर सकते हैं ।

WSA SOFTWARE Device Requirements

यह स्पेशली WINDOWS USERS के लिए बनाया गया है ।

  • WSA सॉफ्टवेयर SPECIALLY SUPPORT ON WINDOWS 11 
  • Windows™ 11: Build 22000.526 or higher
  • 4 to 6 GB (Not Recommended)
  • 8 GB (Minimum)
  • 16 GB (Recommended)
  •  WINDOWS PC should meet the basic Windows 11 requirements i.e Core i3 8th Generation, Ryzen 3000, Snapdragon 8c, or above.


WSA FOR WINDOWS 10

WSA सॉफ्टवेयर SPECIALLY  WIN 11 के लिए बनाया गया है और अगर आपके पास WIN 10 का कोई पुराना VERSION है तो आप उसमें यह 2 FILE डाउनलोड करके इसे इंस्टॉल कर सकते हैं ।
दोनों फाइल का DOWNLOAD LINK मैंने नीचे दे दिया हैं ।


Windows™ 10: 22H2 10.0.19045.2311 or higher.
May work on Windows™ 10: 20H1 10.0.19041.264 or higher.1
You may need to install KB5014032 and then install KB5022834 to use WSA software on these older Windows 10 builds.

DOWNLOAD LINKS

WIN 11



इससे जुड़ी और जानकारी के लिए आप मुझे टेलीग्राम और इंस्टाग्राम पर जरूर से फॉलो करें ।

MY INSTAGRAM ID -TECHNO COPS
TELEGRAM -    t.me/technocops

आशा करता हूँ की अब आप को WSA  SOFTWARE के बारे में पता चल गया होगा। 
SPECIALLY THANKS TO GITHUB.





Post a Comment

Previous Post Next Post