CHEK YOUR NAME IN 2024 LOKSABHA ELECTION FINAL ELECTION ELECTROL LIST 


तो दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है 2024 के LOKSABHA ELECTION  आने वाली है  और VOTE देने की तारीख की घोषणा  भी हो चुकी है ।

ऐसे में कई लोगों ने अपना NEW VOTTER ID CARD  इसी साल बनाया है और वह लोग इस साल पहली बार वोट डालने वाले हैं ।

तो जो लोग हमेशा से वोट देते आ रहे हैं उन सब का नाम ELECTROL LIST पर तो होता ही है ,मगर जिन लोगों ने नया वोटर आईडी कार्ड बनाया है उन लोगों के नाम ELECTROL LIST पर आया है कि नहीं यह हम जानेंगे और कई लोग कभी भी वोट डालने नहीं आते हैं उनका VOTTER ID CARD  कैंसिल कर दिया जाता है तो इस तो हम आपको बताएंगे कि आप इस चीज को कैसे देख सकते हैं कि आपका नाम इस बार 2024 के LOKSABHA ELECTION में आया  है या फिर नहीं ।

और आप इस ELECTROLL LIST पर खुद के  और अपने फैमिली का नाम भी देख सकते हो । कहा जाए तो आपके POLLING BOOTH  पर जितने CANDIDATE है सब का नाम आप इस लिस्ट पर देख सकते हो ।

तो चलिए मैं आपको नीचे STEP BY STEP  पूरा प्रोसेस  बताता हूं  ।

  • तो सबसे पहले आपको गूगल पर इलेक्ट्रो रोल लेकर सर्च करना है ।




  •    फिर आपको इस वाले लिंक को ओपन कर लेना है ।




  • लिंक ओपन होने के बाद इस वाले पेज पर अपना STATE अपना DISTRICT अपना ASSEMBLY CONSTITUENCY और LANGUAGE  को SELECT करके CAPTCHA FILL  कर देना है ।





  • उसके बाद आपका POLLING STATION को सेलेक्ट करके FINAL ROLL 2024 पर CLICK करके आपको अपना FINAL LIST को DOWNLOAD कर लेना है । 



  • उसके बाद आपको एक पीडीएफ मिल जाएगा आप इस पीडीएफ पर अपने पोलिंग स्टेशन के सारे मेंबर की लिस्ट यहां से देख सकते हो ।



और यहां पर यह भी देख सकते हो किसका नाम इस लिस्ट पर है और किसका नाम यहां से हटा दिया गया है ।

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी तो ऐसे ही हमारे ब्लॉक पर बने रहे धन्यवाद ।


Post a Comment

Previous Post Next Post